11 April 2010

परिचय

[ओमप्रकाश यती]


पिता- श्री सीताराम यती
जन्म- 3 दिसम्बर 1959 को बलिया उ० प्र० के ‘छिब्बी’ गाँव में।
शिक्षा- प्रारंभिक शिक्षा गाँव में तत्पश्चात् सिविल इंजीनियरिंग तथा विधि में स्नातक और हिन्दी साहित्य में एम. ए.
प्रकाशन- ग़ज़ल संग्रह- ‘बाहर छाया भीतर धूप’ राधाकृष्ण प्रकाशन से प्रकाशित।
हिन्दुस्तानी ग़ज़लें, ग़ज़ल दुष्यन्त के बाद, ग़ज़ल एकादशी तथा कई अन्य महत्वपूर्ण संकलनों में ग़ज़लें सम्मिलित।
अन्य- प्रसार भारती के सर्वभाषा कवि–सम्मेलन 2008 नागपुर में आयोजित में कन्नड़ कविता के अनुवादक कवि के रूप में भागीदारी।

सम्प्रति- उ प्र सिंचाई विभाग में सहायक अभियन्ता पद पर कार्यरत।

पता-
एच–89, बीटा–2,
ग्रेटर नोएडा–201308


मो- 09999075942
09410476193

ई–मेल-
yatiom@gmail.com

No comments:

Post a Comment